अगर आप Facebook Se Paisa Kaise Kamaye के लिए एक शानदार जानकारी ढूँढ रहे हैं तो आज कि पोस्ट आपके बहुत काम आ सकती है. क्योंकि नमस्कार दोस्तों ! Online Job 715 के वर्क फ्रॉम होम (Online Jobs Work From Home) कैटेगरी में हम आपको आज ऑनलाइन पैसे कमाने का एक और तरीका बताने जा रहे हैं | अगर आप इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपने फेसबुक का नाम जरुर सुना होगा | हो सकता है आपका फेसबुक में खाता भी हो | और आप इस पर रोज़ फोटो, वीडियो और पोस्ट भी लिखते हों | लेकिन क्या आपको पता है कि फेसबुक से लोग लाखों रुपये महिना भी कमाते हैं | अगर आप जानना चाहते हैं तो आज की पोस्ट आपके बहुत काम आ सकती है | आज हम आपको बतायंगे कि फेसबुक क्या है | Facebook Se Pese Kaise Kamaye | फेसबुक पर कौन पैसा कमा सकता है | फेसबुक पेज कैसे बनाये |
यह भी पढ़ें :
Table of Contents
फेसबुक क्या है (What is Facebook in Hindi)
दोस्तों Facebook दुनियां का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है | आज दुनियां के सभी देशों के करोड़ों यूजर Facebook का इस्तेमाल करते हैं | इस प्लेटफार्म को मार्क जुकरबर्ग ने बनाया था और यह एक अमेरिकन बेस कम्पनी है | Facebook पर लोग अपने विचार, फोटो, वीडियो आदि शेयर करते हैं | और दूसरों के शेयर किये हुए पोस्ट पर कमेन्ट करके अपनी राय व्यक्त करते हैं | आज के समय में Facebook प्लेटफार्म की ताकत इतनी बढ़ गई है की टीवी न्यूज़ मीडिया को भी पीछे छोड़ रहा है |
आज Facebook पर बड़े बड़े ग्रुप्स और पेज बन चुके हैं | बड़े बड़े अभियान Facebook की सहायता से चलाये जा रहे हैं | बड़ी बड़ी कम्पनियां, राजनैतिक दल, खिलाड़ी, फिल्मी सितारे आदि सभी Facebook पर सक्रीय रहते हैं | और अपनी बात लोगों तक पहुंचाते हैं |
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए (Facebook Se Paise Kamane Ke Tareeke)
अब आप सोच रहे होगे की Facebook पर पैसे कैसे कमाया जा सकता है | तो आपको बता दें कि Facebook प्लेटफार्म पर पैसे कमाने के बहुत सारे रस्ते हैं | जिनमें से सबसे बड़ा रास्ता है फेसबुक वीडियो द्वारा. जी हाँ आप यहाँ youtube की तरह वीडियो अपलोड करके भी पैसा कमा सकते हैं | और अपने वेबसाइट या ब्लॉग को फेसबुक से जोड़कर भी पैसा कमा सकते हैं | यहाँ पर भी फेसबुक द्वारा आपके वीडियो और ब्लॉग पर विज्ञापन चलाये जाते हैं | और उस विज्ञापनों से जो भी कमाई होती है उसमें से आपको 65% के आस पास दे दी जाती है |
वर्क फ्रॉम होम जॉब्स का फेसबुक एक बेहतरीन विकल्प उभर कर आया है | आप अपने मोबाइल पर ही वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर सकते हैं | घर में बैठी महिलाएं (Work From Home Jobs For Female) भी यहाँ सीखकर आसानी कैरियर बना सकती हैं | स्कुल में पढने वाले छात्रों (Online Work From Jobs for Student on mobile) के लिए भी फेसबुक पर बहुत मौके हैं |
अगर आप मोबाइल पर ऑनलाइन गेम ही खेलते हैं तो उसके वीडियो बनाकर भी पैसा कम सकते हैं | आपको अपने खेले जाने वाले गेम को या तो लाइव करना होता है या उसकी रेकोर्डिंग करकर फेसबुक पर अपलोड करना होता है | अगर आप जानना चाहते हैं की ऐसे वीडियो बनाकर पैसे कमाने वाले गेम ऑनलाइन (Paisa Kamane Wala Game Online) कौनसे हैं तो आप हमारी यह पोस्ट जरुर पढ़ें |
फेसबुक पर कौन पैसा कमा सकता है (FB Se Paise Kaise Kamaye)
जो लोग वीडियो बना सकते हैं, ब्लॉग लिख सकते हैं उनका फेसबुक में स्वागत है | आप यहाँ जमकर काम करकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं | सबसे बड़ी बात यहाँ पैसा कमाने के लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है | आप गाँव में रहते हैं, अपने घर में रहते हैं या आप एक घरेलु महिला हैं (Housewife Work), एक छात्र हैं या कहीं भी कोई नौकरी करते हैं | आप किसी भी टाइम फेसबुक पर काम करके पैसा कमा सकते हैं | आप इसे फुल टाइम भी कर सकते हैं और पार्ट टाइम भी |
एक बात और बता दें कि अगर आपके पास कोई हुनर है जैसे गाने का, डांस करने का, एक्टिंग करने का, दूसरों को हँसाने का तो अप यहाँ जल्दी सफल हो सकते हैं | इसके साथ ही अगर आप लोगों को शिक्षा दे सकते हैं तो भी आपका स्वागत है | अगर आप खाना बनने में एक्सपर्ट हैं या आप मोबाइल या कंप्यूटर ठीक करने में माहिर हैं तो भी आप फेसबुक पर अच्छा पैसा कमा सकते हैं | आजकल तो हर छोटी सी छोटी जानकारी का वीडियो बनाकर लोग पैसे कमा रहे हैं चाहे वह कोई मकेनिक हो या पानी की टंकी सही करने वाला प्लम्बर | बस आपको अपनी बात सही से समझानी आणि चाहिए |
अगर आप फेसबुक से पैसे कमाने कि और अधिक जानकारी पढना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट “फेसबुक से पैसे कमाने के शानदार तरीके” जरुर पढ़ें :
फेसबुक पेज कैसे बनाये (How to Make Facebook Page Free)
अगर आप भी फेसबुक से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एक फेसबुक पेज बनाना होता है | जो की बहुत आसान है | फेसबुक पेज बनाने के बाद आपको कुछ सेटिंग करनी होती है | और फेसबुक के नियमों के मुताबिक आपको अपने पेज को ग्रो करना होता है | इसके बाद ही आपको विज्ञापन लगाने के लिए फेसबुक पर आवेदन करना होता है |
फेसबुक से सम्बंधित यह सभी जानकारी हमने पहले ही अपने पोस्ट में दी हुई है | और विस्तार से बताया गया है की फेसबुक पर पैसे कैसे कमाए, फेसबुक पेज कैसे बनायें |
सभी जानकारी के लिए हमारी यह पोस्ट जरुर पढ़ें | पोस्ट पढने के लिए
यहाँ क्लिक करें |
निष्कर्ष : Facebook Se Online Paise Kaise Kamaye
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने जाना कि फेसबुक क्या होता है, फेसबुक से पैसे कैसे कमायें (Facebook Se Paise Kaise Kamaye) आदि | अगर आपके मन में अब भी कोई सवाल होतो हमें जरुर लिखें | और अगर आपको हमारी पोस्ट प[असंद आई होतो तो इसे शेयर जरुर करें और हमें ऐसी ही पोस्ट लिखने के लिए प्रेरित करें | जय हिंदी – जय भारत
———————
यह भी पढ़ें :
Sandeep yadav
Sandeep ya74122941055863
My name Sandeep ya74122941055863
Super
Nice
Screenshot printing ka caam karta hu
Free mani
Hiii
Hiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiii
Job
Nice
Marked