पोल्ट्री फार्मिंग बिजनेस शुरू करें, 1 लाख महिना कमायें

नमस्कार दोस्तों ! ऑनलाइन जॉब 715 (Online Job 715)  की Business Expert Kamai कैटेगरी में आपका हार्दिक स्वागत है. जैसा की आप जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग में आपको ऑनलाइन जॉब्स, वर्क फ्रॉम होम और बिजनिस के नए – नए तरीके बताते रहते हैं. आज कि पोस्ट ” पोल्ट्री फार्मिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें” में भी हम आपको गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है के बारे में बताने जा रहे हैं.

अगर आप कम लागत लगाकार अपना व्यापार करने की सोच रहे हैं तो पोल्ट्री फार्मिंग का व्यापार (Low Investment Business) आपके लिए बेस्ट है | पहले तो यह काम केवल सर्दियों में ही चलता था, क्योंकि अंडे गरम होते हैं और सर्दियों में ही खाए जाते हैं | लेकिन अब अण्डों की डिमांड हमेशा बनी रहती है | क्योंकि अन्डो से हमें बहुत प्रोटीन मिलता है | कई डॉक्टर भी हमें अंडे खाने की सलाह देते हैं |

कोरोनाकाल में भी अंडे की डिमांड बहुत अधिक बढ़ गई है |  अगर आप भी पैसा कमाना चाहते हैं तो जल्द ये बंपर मुनाफे वाला बिजनेस शुरू करें | और सिर्फ एक बार लगाएं 50 हजार और कमाये लाखों रुपए । जी हैं , सही सुना आपने सर्दियों के टाइम में तो अंडे की डिमांड और भी बढ़ जाती हैं । इससे आप बहुत पैसे भी कमा सकते हैं ।

पोल्ट्री फार्मिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें (Poultry Farm Business in Hindi)

देश में अंडे के डिमांड बढ़ती जा रही हैं, इसलिए लिए आप पोल्ट्री फार्मिंग या मुर्गी पालन का काम कर सकते हो ।

इस बिजनेस के लिए आपको  ज्यादा निवेश करने की जरूरत नही हैं ।और कमाई भी अच्छी हो जाती हैं

यह भी पढ़ें :

पोल्ट्री फार्मिंग खोलने के लिए कैसे करें आवेदन (Poultry Farm Business Loan)

इस बिजनेस के लिए आप किसी भी सरकारी बैंक से लोन ले सकते हो । भारतीया स्टेट बैंक इस बिजनेस के लिए 75 फीसदी तक लोन देती हैं और और इस योजना का नाम “ब्रायलर प्लस” योजना रखा गया हैं ।

इस बैंक से आप 9 लाख तक का लोन ले सकते हैं जिसे  आप 5 साल तक चुका सकते हैं । य़े बैंक 5000 मुर्गियों के पोल्ट्री फार्मिंग के लिए 3 लाख तक कर्ज देती हैं । अगर आप 5 साल में इस बैंक का कर्जा नही चुका पाये तो आपको य़े 6 महीने का वक्त और देती हैं ।

इन सब लोन के लिए आपको अपना प्रमाण पत्र,वोटर आई डी, दो फोटो ,अड्रेस प्रूफ , बैंक अकाउंट स्टेट्मेंट की फोटो कॉपी की जरूरत आदि और भी पढ़ सकती हैं ।

बिजनेस शुरू करने के  लिए जगह

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए जगह की आवश्यकता  होगी । अगर आप छोटे स्तर में इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो ज्यादा जगह की जरूरत नही हैं पर अगर बड़े स्तर पर कर रहे हो तो आपको ज्यादा जगह चाहिए होगा | बस पब्लिक एरिया से अलग बनना होगा । यहां पानी की ज्यादा जरूरत नही होती बस यहां पर साफ सफाई की जरूरत पड़ती हैं ।

पोल्ट्री फार्मिंग के बिजनेस में फायदे

इसमें दो तरह की कमाई होती हैं एक तो अंडे की और दूसरी उसके  माँस की । इसमें अंडे की प्रक्रिया और ब्रायलर प्रजनन की प्रक्रिया की जानकारी लेना होता हैं और इसके साथ ही इसके उपकरण की पूरी जानकरी भी होना जरूरी हैं । इसके लिए आप सरकार की ब्रायलर प्लस के तहत सभी जानकारी आपको मिल जायेगी ।

जय हिंदी जय भारत

FAQ : सबसे ज्यादा चलने वाला धंधा कौन सा है?

Q.1. सबसे अमीर पोल्ट्री किसान कौन है ?
Ans. फोर्ब्स के अनुसार दुनियां में फू गुआंगमिंग 1.9 बिलियन अमरीकी डालर की संपत्ति के साथ सबसे अमीर पोल्ट्री किसान हैं।

Q.2.  मुर्गी पालन का जनक कौन है?
Ans. एक रिपोर्ट के अनुसार बांदा वासुदेव राव जो एक भारतीय उद्यमी और कृषक थे, उन्हें ही भारत में पोल्ट्री उद्योग का जनक माना जाता है।

सम्बंधित जानकारी :

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *