नमस्कार साथियों ! आज की पोस्ट आपके लिए बहुत ख़ास होने वाली है. क्योंकि अगर आप Online Job 715 में प्राइवेट ऑनलाइन जॉब प्रोफाइल की तलाश कर रहे हैं तो आपको यह पोस्ट ध्यान से पढनी चाहिए. आज हम आपको दिल्ली की कुछ प्राइवेट नौकरियों के बारे में बताने जा रहे हैं. और साथ में हम आपको बतायंगे कि आप किस प्रकार रियल जॉब प्रोफाइल ढूंढ सकते हैं. क्योंकि आजकल बहुत साड़ी वेबसाइट और वीडियो पर फर्जी जॉब की जानकारी दी जा रही है.
यह भी देखें :
क्या है रियल जॉब प्रोफाइल (Real Job Profile)
दोस्तों आजकल आपने देखा होगा कि बहुत साड़ी वेबसाइट और वीडियो में बताया जाता है कि एक महिला को नौकर की जरुरत है और उसे 50 हजार या एक लाख महीने की सेलरी दी जायगी. ऐसे ही कई जगह बताया जाता है कि किसी फैक्ट्री में लोगों की जरुरत है और सेलरी ३० हजार रुपये. लेकिन इन वेबसाइट पर जॉब देने वालों का ना तो पता होता है और ना ही कोई मोबाइल नंबर. यह इन्टरनेट का सबसे बाधा धोखा होता है. जिससे आपको बचना होता है. लाखों रुपये सेलरी देने वाले लोग भोले भाले लोगों को बेवकूफ बनाते हैं. और अपनी वेबसाइट और वीडियो पर आकर्षित करने के लिए लुभावने ऑफर देते हैं. इन सबसे आप बिलकुल सावधान हो जाए और हमेशा एक रियल जॉब प्रोफाइल ही ढूंढे.
Real Job Profile (रियल जॉब प्रोफाइल) का मतलब होता है कि जिस प्राइवेट जॉब के बारे में बताया जा रहा है वह एक दम सही है. उसमे या तो पता लिखा होता है या फिर मोबाइल नंबर. जिनसे संपर्क करके आप जानकारी पूछ सकते हैं. लेकिन यहाँ भी आपको सावधान रहना है. क्योंकि आजकल फर्जी जॉब देने वाले दफ्तर या ऑफिस भी खुल चुके हैं. यह लोग आपके जॉब दिलवाने के लिए पैसे मांगते हैं. और पैसे लेने के बाद आपको लटकते रहते हैं. इसीलिए ऐसी Real Job Profile की जानकारी भी अच्छी तरह लेनी चाहिए.
ऑनलाइन जॉब प्रोफाइल (Online Job 715 Delhi)
आज हम आपको Real Job Profile को ढूँढने का एक शानदार तरीका बताने जा रहे हैं. यहाँ पर बहुत सारे जॉब ऑफर किये जाते हैं. आप यहाँ जॉब देने वालों से चैट करके भी बात कर सकते हैं और मोबाइल नंबर पर भी. और यह तरीका है olx पर जॉब्स ढूँढने का. जो ओग इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं उन्हें शायद olx के बारे मे पता हो. टीवी पर भी इसका विज्ञापन आता है. olx एक इंटरनेशनल कम्पनी है.
OLX का फुलफॉर्म होता हो On Line Exchange और हिंदी में ओ एल एक्स का मतलब होता है ओन लाइन eXchange पर है, यानी कि ऑनलाइन लेनदेन. यह एक ऑनलाइन वर्गीकृत प्लेटफार्म है जो खरीदारों और विक्रेताओं को जोड़ता है। olx पर सामान बेचने और खरीदने के साथ साथ जॉब के ऑफर भी किये जाते हैं.
वैसे तो आप ओल्क्स पर पूरी दुनियां के और भारत के किसी भी शहर के रियल जॉब प्रोफाइल ढूंढ सकते हैं. लेकिन अज हम आपको उसका तरीका बता रहे है की कैसे आप यहाँ अपने लिए सही जॉब धुंध सकते हैं. आज हम दिल्ली में प्राइवेट जॉब ढूँढने की जानकारी दे रहे हैं.
उदाहरण के लिए आप यूपी या बिहार के रहने वाले हैं और आप दिल्ली में जॉब करना चाहते हैं. तो आपको आपको olx पर दिल्ली की नौकरी सर्च करना सीखना होगा. जिसकी जानकारी स्टेप बाई स्टेप नीचे दी जा रही है :
- सबसे पहले आपको olx की एप अपने मोबाइल पर डाउनलोड करनी होगी.
- डाउनलोड करने के बाद बाद आपको उसपर अपना पंजीकरण करना होगा. इसके लिए आपसे आपका मोबाइल नंबर, नाम, शहर, राज्य आदि माँगा जाता है.
- एक बार पंजीकरण होने के बाद आप आसानी से olx पर जॉब भी ढूंढ सकते हैं और कोई भी सामान खरीद और बेच भी सकते हैं. यहाँ अधिकतर पुराने सामान का लेनदेन किया जाता है.
- जब आप इसे डाउनलोड कर लेते हैं तो आपके मोबाइल पर olx India की एप दिखाई देने लगती है. और जब भी आपको कोई जॉब धुन्द्ध्नी होती है आपको इस एप को खोलना होता है.
- एप खोलने के बाद सबसे ऊपर आपको लोकेशन यानी कि शहर का नाम दिखाता है. वासी तो यहाँ आपका शहर दिखाई देगा जो आपने पंजीकरण करते समय लिखा होगा. लेकिन अगर आप दिल्ली में जॉब सर्च कर रहे हैं तो आपको वहां क्लिक करना होगा और Delhi लिखना होगा. अब यहाँ आपको दिल्ली के विज्ञापन दिखाई देंगे.
- लेकिन आप जॉब सर्च कर रहे हैं तो आपको Job वाला विकल्प या Category को चुनना होगा.
- इसके बाद आपको जॉब्स की भी बहुत सारी केटेगरी की लिस्ट दिखाई देगी. अब आप जिस भी केटेगरी में जॉब करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर लीजिये. और अगर आप सभी जॉब लिस्ट एक साथ देखना चाहते हैं तो View All पर क्लिक कीजिये.
- क्योंकि दिल्ली में बहुत सारे कारखाने. दफ्तर आदि है तो यहाँ हर रोज़ नई जॉब की जानकारी या विज्ञापन दिखाई देता है. जैसे आज 18 जून है तो आपको Today जॉब का विज्ञापन दिखाई देगा. और थोडा स्क्रोल करने पर पिछली दिनांक के विज्ञापन दिखाई देंगे.
- जैसे आज की तारिख में दिल्ली की रियल जॉब लिस्ट में Cook और हाउस हेल्पर की जॉब है, मोबाइल कम्पनी में जॉब है, क्रेडिट कार्ड सेल करने की जॉब है, बँकेत हॉल मेनेजर की जॉब है, टेली कॉलर की जॉब है, घर के काम के लिए महिला हेल्पर की जॉब है. ऑफिस स्टाफ जॉब है, मेडी प्लस कम्पनी में पैकिंग और ऑफिस बॉय की जरुरत है. आदि.
- आपको जो भी जॉब पसंद आ रही है उस पर क्लिक कीजिये. जिससे उसकी जानकारी दिखाई देगी.
- अब अगर आपको इस जॉबका विज्ञापन देने वाले से बात करनी है तो आपको निचे दिए चैट के बटन पर क्लिक करना होगा और किसी भी जानकारी के लिए अपना प्रश्न पूछना होगा.
- आप उनसे उनका नंबर भी मांगकर बात कर सकते हैं.
Online Job 715 Mobile Number - आपको यहाँ एक बात ध्यान रखनी है कि हमारा कोई मोबाइल नंबर नहीं है | अगर आपको कोई कहे की कोई नंबर ऑनलाइन जॉब 715 नंबर है तो उनसे बचकर रहे | क्योंकि वह लोग साइबर ठग होते हैं | आपसे नौकरी दिलवाने के बदले पैसे ले लेंगे | और कोई काम भी नहीं देंगे | इन साइबर ठगों में महिलाएं भी शामिल हो गई है | इसीलिए आपको कोई भी जॉब करने से पहले अच्छी तरह जांच पड़ताल कर लें |
तो दोस्तों इस प्रकार आप आसानी से अपने घर बैठे ही किसी भी शहर की realjobprofile .com सर्च कर सकते हैं. हम अपने ब्लॉग में समय समय पर दिल्ली, गुजरात के साथ साथ देश के अन्य शहरों की प्राइवेट जॉब की जानकारी आपको देने की कोशिश करेंगे. इसीलिए आप हमारे ब्लॉग ऑनलाइन जॉब 715 को रोज़ देखते रहे.
अगर आप online job 715 सर्च कर रहे हैं तो आपको बता दें कि सरकारी रोज़गार मेला किसी अन्य पब्लिशर की वेबसाइट है. हमारी वेबसाइट ऑनलाइन जॉब 715 डॉट कॉम है.
अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. और अगर आप हमसे कुछ और जानकारी चाहते हैं तो हमें जरुर लिखें .
[…] Online Job 715 Delhi […]